मां की ममता फिर हुई शर्मसार वनस्थली विधापीठ में चिकित्सक के आवास के पास भ्रुण मिलने से फैली सनसनी
वनस्थली न्यूज( संजय तिवारी) रविवार को दोपहर बाद वनस्थली विधापीठ में चिकित्सक के आवास के पास एक भ्रुण मिलने से मां की ममता शर्मशार हो गई । निवाई पुलिस के वनस्थली बीट प्रभारी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार को दोपहर में वनस्थली विधापीठ में चिकित्सक के आवास के पास एक भ्रुण पडा होने की सुचना मिली थी ।सुचना पर निवाई पुलिस वनस्थली पहुंची जहां से भ्रुण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर वनस्थली सरपंच को दाह संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया ।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू करदी है ।