टोंक जिले सात थानाधिकारी बदले
निवाई,(सच्चा सागर)। टोंक पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर जिले के 7 थानाधिकारियो के तबादले किए हैं। जिसमें निवाई सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रहलाद सहाय को पीपलू, पूरणमल को पुलिस लाईन से उनियारा, रतन सिंह तंवर को मालपुरा से पचेवर,नरेंद्र सिंह को पचेवर से पुलिस लाइन टोंक एवं शिवजीलाल को पुलिस लाइन टोंक से दत्तवास कप्तान सिंह को निवाई सदर थानाधिकारी लगाया गया है।