झिलाई में ट्रैक्टर चालक की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार

 झिलाई में ट्रैक्टर

चालक की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार



निवाई (सच्चा सागर )  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों जिसमे थाना

निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपकड एवं थाना निवाई क्षेत्र में ग्राम झिलाई

में ट्रैक्टर चालक की हत्या के खुलासे के क्रम में  सुभाष चन्द्र मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक

महोदय टोंक के निर्देशन में रुद्रप्रकाश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के नेतृत्व मे गठित विशेष

टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये ट्रेक्टर चालक की हत्या करने वाले फरार आरोपियान में से एक और

आरोपी शैतान पुत्र  देवलाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी खिरणी थाना बौली जिला

सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 03/05/2022 को 

झिलाय से आगे 

निवाई की तरफ बालिका स्कूल झिलाय के सामने 

पुरानी रंजिश को लेकर विष्णु गुर्जर पुत्र भजनलाल का ट्रैक्टर

रोकने का प्रयास किया। 

विष्णु द्वारा ट्रैक्टर नही रोकने पर कुछ लोगो ने विष्णु के साथ गम्भीर

मारपीट करते हुए हत्या कर दी गयी । उक्त प्रकरण का मामला दर्ज कर मन थानाधिकारी अजय कुमार  द्वारा अनुसंधान

प्रारम्भ किया गया जिसमे 

मुखबीर की

सूचना पर फरार आरोपीयान में से मुलजिम शैतान पुत्र देवलाल जाति गुर्जर उम्र

25 साल निवासी खिरणी थाना बौली जिला सवाईमाघोपुर को गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने