सरकारी अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 सरकारी अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या





बनेठा (सच्चा सागर)उपतहसील मुख्यालय पर एक युवक ने अपने मकान के कमरे में शुक्रवार रात्रि को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों को सुबह नींद से उठने पर युवक द्वारा फांसी लगाने की घटना का पता चला ।  परिजनो द्वारा थाना पुलिस को सूचित किया गया इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लिया गया और बनेठा सीएसची में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया । पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसएफएल एवं एमओवी टीम द्वारा मृतक के कमरे की तलाशी ली गई जिसमें कहीं पर भी सुसाइड नोट नहीं पाया गया । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । बनेठा सहायक थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि मृतक बनेठा कस्बा वार्ड नंबर 15 निवासी हैमराज रैगर (32 ) पुत्र लाल चंद रैगर है । वह कुछ समय से शारीरिक कमजोरी से परेशान था। यह बात कुछ दोस्तों और पत्नी को भी वह अवगत करा चुका था। इसको लेकर वह कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे तक दोनों पति - पत्नी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्नी को नींद आ गई। पीछे से दूसरे कमरे में जाकर हेमराज ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर कमरे की छत के कड़े से झूलकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उसकी पत्नी उठी और कमरे में गई तो वह कड़े के झूलता हुआ दिखाई दिया।सूचना मिलने पर बनेठा सहायक थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया तथा बनेठा सीएचसी में ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । पुलिस के द्वारा मृतक के कमरे की तलाशी ली गई जिसमें किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नही मिला है । मृतक हेमराज पिछले दो तीन माह से शारीरिक दुर्बलता बीमारी के चलते मानसिक अवसाद में था और शुक्रवार रात्रि को परिजनों के सोने के बाद ये कदम उठा लिया । मृतक द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है । मृतक द्वारा फांसी लगाने की खबर मिलते ही समूचे मोहल्ले में शोक की लहर छा गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने