निवाई पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप-10 अपराधी सीताराम, कारवाई के दौरान में वन प्रसार अधिकारी की टीम पर हमले के बाद से फरार था ।
- रामबिलास लांगङी
निवाई (सच्चा सागर )टोंक जिले के निवाई थाना पुलिस ने शुक्रवार को टीम ने थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है , वन प्रसार अधिकारी व उनकी टीम के साथ अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मारपीट करने के बाद से फरार था , थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों जिसमे थाना निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपक्कड के क्रम में सुभाष चन्द्र मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक
टोंक व रुद्रप्रकाश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के निर्देशन मे थाना निवाई के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये सीताराम पुत्र बाबु लाल जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी हीरा वाली ढाणी सीदडा थाना निवाई जिला टोंक को गिरफतार किया गया।उक्त आरोपी थाना निवाई का टॉप टेन सक्रिय अपराधी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक
03.02.2022 को वन प्रसार अधिकारी निवाई व उनकी टीम द्वारा अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम एंव
ग्राम श्योसिंहपुरा मे स्थित वन भुमि पर अवैध खनन कर्ताओ के द्वारा अवैध रूप से भण्डार किये गये
चेजा पत्थर को सीज कर रेन्ज परिसर निवाई मे लाने की कार्यवाही के दौरान अवैध खननकर्ताओ के
द्वारा एक राय होकर वन विभाग के कर्मचारीयो पर जान लेवा हमला करने के बाद से फरार था ।
मुखबीर खास की सूचना पर दबोचा
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु थाना हाजा पर घटित टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर प्रकरण हाजा में शेष रहे मुलजिम सीताराम पुत्र बाबु लाल जाति मीणा उम्र 22 साल
निवासी हीरा वाली ढाणी सीदडा थाना निवाई जिला टोंक को दिनांक 01/04/2022 को गिरफ्तार
किया गया ।
कार्यवाही का विवरण- उपरोक्त मुलजिम सीताराम उम्र 22 साल निवासी हीरा वाली ढाणी सीदडा थाना निवाई जिला के विरूद्द धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 379, 188 भादस मे अनुसंधान किया जा रहा है। साथ ही प्रकरण हाजा की घटना में शरीक अन्य आरोपीयान की तलाश जारी है।
इस टीम की रही विशेष भुमिका-
इस प्रकरण में अजय कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना निवाई
देवलाल स.उ.नि. पुलिस थाना निवाई, प्रहलाद नारायण स.उ.नि. थाना निवाई, पायलेट कानि. 303 पुलिस थाना निवाई की सम्मिलित टीम की विशेष भूमिका रही।