नशा छोड़ने वाले युवाओं को सही राह दिखा रही श्री राम महाराज की नशा मुक्ति मुहिम

 नशा छोड़ने वाले युवाओं को सही राह दिखा रही श्री राम महाराज की नशा मुक्ति मुहिम 





समाज में आज भी ऐसे संत महात्मा है जो हमेशा जनकल्याण के लिए तत्पर रहते हैं.. आशीष बागड़ी 






निवाई ( सच्चा सागर) टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के कांटोली गाँव में 

2 अप्रैल से होने वाले मां भद्रकाली के महायज्ञ में समाज सेवी सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है गुरुवार को टोंक इंडियन गैस एजेंसी से आशीष बागड़ी ने यज्ञ मे  9 गैस सिलेंडरों का सहयोग दिया इस दौरान मौके पर मीणा समाज के कहीं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ,इस दौरान मुकलेश मीणा मैनेजर,  शिवजी लाल मीणा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित समाज के गणमान्य लोंगो ने सराहना करते हुए कहां कि मां भद्रकाली आश्रम कांटोली के संत  श्री राम महाराज जन कल्याण के कार्य कर रहे है वही इंडियन गैस ऐजेसी टोंक से  आशीष बागड़ी ने कहा हमें गर्व है कि हमारे समाज में आज भी ऐसे संत महात्मा है जो हमेशा जनकल्याण के लिए तत्पर रहते हैं , शिवजी लाल मीणा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा  सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि महायज्ञ में श्री राम महाराज का सहयोग करें जितना हो सके जितना पुण्य कमाएं संबंधित करते हुए कहां कि श्री राम महाराज ने समाज मे जो नशा मुक्ति अभियान चला रखा है इस अभियान से समाज के सैकड़ों व्यक्तियों की नशे की लत छुटकारा मिल चुका है, समाज  उत्थान के लगातार कार्य श्रीराम महाराज के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहां कि हमे  गर्व है जो समाज में आज भी ऐसे संत महात्मा है जो निस्वार्थ जन सेवा मे लगे हुए है वही आश्रम के संत श्री राम महाराज ने  मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रैल से मां भद्रकाली मंदिर कांटोली मे आयोजित होने वाले 9 दिवसीय महायज्ञ विश्व प्रसिद्ध कथावाचक विष्णु शरण महाराज के सानिध्य में पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उङिसा , मथुरा-वृंदावन , बनारस के कहीं विद्वान इस महायज्ञ में भाग लेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार ऐसा महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है जो लोगों को सदियो तक याद रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने