करंट लगने घायल बंदर को ग्रामीणो ने बचाया

 करंट लगने घायल बंदर को ग्रामीणो ने बचाया



पराना न्यूज   क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवली-भाॅची के गाॅव कारोला में मंगलवार को हाई टेंशन बिजली के तार के सम्पर्क में आने से एक बंदर के करंट लगने से घायल हो गया। ग्रामीणो ने घायल बंदर का उपचार करवा कर जान बचाई। पृथ्वीराज योगी, दिलदार योगी एवं देशराज योगी गाॅव में बिजली के खंभे पर लगे ट्रांसफार्मर से निकल रहे विद्युत तार में प्रभावित करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से बंदर जमीन पर जा गिरा एवं बेहोश हो गया। इस दौरान हुए तेज धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुचे और उसे संभाल कर प्राथमिक उपचार किया। ग्रामीणो ने को टोंक अस्पताल मे ले जाकर घायल बंदर का उपचार करवाया। एवं गाॅव लाकर उसके खाने-पीने की व्यवस्था कर उसकी देखभाल कर रहे है। 

फोटो 1 पराना । करंट से घायल बंदर का उपचार करवाते ग्रामीण।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने