मेडिकल कराने के लिए 3 घंटे तक पीडितों को करना पड़ा चिकित्सा प्रभारी का इंतजार
चिकित्सा प्रभारी की अभद्र भाषा शैली से आमजन परेशान
चौरू।
उनियारा उपखंड के चौरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा प्रभारी के ड्यूटी के दौरान अधिकांश समय नदारद रहने से लोगों को उपचार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते है और उपस्थिति दर्ज करके 10-15 मिनट बाद नदारद हो जाते हैं। इस के कारण मरिजों मजबूरन उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लोगों द्वारा चिकित्सा प्रभारी से इस संबंध में बातचीत की जाती है तो उन्हें शंतोषजनक जवाब देने के बजाय आग बबूला हो जाते हैं और आवेश में आकर गाली गलौच भी कर देते हैं। चिकित्सा प्रभारी की इस शैली को देखकर अब तो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए जाने से भी डर लगने लगा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी पर आते हैं, लेकिन चिकित्सा प्रभारी कब ड्यूटी पर आते और कब डयूटी से नदारद हो जाते हैं किसी को कोई जानकारी नहीं रहती है । मरीज चिकित्सा प्रभारी को अपने उपचार के लिए नहीं तो परामर्श ले पाते हैं । ।और उन्हें उपचार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। हाल ही में दो दिन पूर्व मैडिकल कराने के लिए चौरु चिकित्सा प्रभारी के पास मैडिकल के लिए आए पीड़ित को भी करीब तीन घंटे तक इंतजार करना पडा। इस के बाद पीडित द्वारा मीडिया कर्मियों के सहयोग से मामले को सीएम एचओ डा अशोक कुमार यादव ,ब्लाक चिकित्सा प्रभारी राधेशयाम मैहर एवं उनियारा वृताधिकारी के हस्तक्षेप के बाद डयूटी से नदारद , डॉक्टर निखिल कुमार शर्मा जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे वहां पहुंचते ही आवेश में आकर पीड़ित के साथ अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करने लगे । ड्यूटी के दौरान नदारद रहने की शिकायत उच्चाधिकारीयों तक करने के मामले में चिकित्सा प्रभारी ने खुलेआम पीड़ित से यहा तक बोल दिया कि में डयूटी मेरी मर्जी से करूंगा आप को शिकायतें करनी है कर लो। चौरु निवासी तारा चंद बैरवा ने बताया कि मंगलवार को मेरी पत्नी एवं बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए गया था लेकिन वहां पर नर्सिंग स्टाफ मौजूद था , चिकित्सा प्रभारी नहींं मिले । अपने दो घंटे तक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका इंतजार करके मजबूरन मुझे सवाई माधोपुर उपचार के लिए जाना पड़़ा । इस संबंध में उनियारा ब्लॉक के प्रभारी डा राधेश्याम मैहर का कहना है कि मैं चौरू चिकित्सा प्रभारी को प्राथमिक स्वास्थ्यय केंद्र पर ओपीडी के साथ नियमित ड्यूटी करें । ड्यूटी समय पर नदारद रहने पर उचित कार्रवाई करेंगे। आगे से ड्यूटी के संबंध में कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी ।

