सीताराम पोसवाल ने गुर्जर छात्रावास टोंक में डेढ़ लाख रुपए का कंप्यूटर सेट देने की घोषणा

 सीताराम पोसवाल ने गुर्जर छात्रावास टोंक में डेढ़ लाख रुपए का कंप्यूटर सेट देने की घोषणा 



टोंक (सच्चा सागर ) सवाई माधोपुर जिले की बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल के भाई खिरनी निवासी सीताराम पोसवाल समाज सेवी व भामाशाह ने गुर्जर छात्रावास टोंक में ₹150000 की लागत का कंप्यूटर सेट देने की घोषणा की है गुर्जर छात्रावास के द्वारा भामाशाह सीताराम पोसवाल का स्वागत किया गया इस दौरान गुर्जर समाज के छात्र व गुर्जर छात्रावास के पदाधिकारी मौजूद रहे बताया जा रहा है कि सीताराम पोसवाल टोंक सवाई माधोपुर संसद क्षेत्र से आगामी चुनाव में भाग्य आजमाने प्रयास में लगे हुए हैं जिसके बाद लगातार क्षेत्र में पोसवाल के दौरे से चर्चा आम हो रही है इससे पहले भी सीताराम पोसवाल के द्वारा कहीं गौशालाओं में लाखों रुपए का सहयोग किया गया है सीताराम पोसवाल का भाई  कृष्ण गुर्जर वर्तमान समय में सवाई माधोपुर जिले की बोली तहसील में प्रधान पद पर कार्यरत है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने