बनवारी गुर्जर
बोली (सच्चा सागर)
उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जटावती में कई महीनों से नर्सरी वाले हेड पंप खराब पढ़ा है और धूनी वाले बाबा के और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटावती मैं हेड पंप खराब होने की समस्या बनी हुई है जिसकी कई बार सूचना देने पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस समस्या का सामना जानवर को भी हो रहा है कुएं में अधिक गहराई में पानी होने के कारण हुए से पानी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने हेड पंप ठीक कराने को लेकर बोली जल विवाद अभियंता को कई बार अवगत कराया है लेकिन वह बोलता है कि मेरे पास सामना ऐसे में हेड पंप को सही हो तो लोगों के लिए दूर स्थित कुआं पर पानी के लिए भटकना नहीं पड़े