रास्ते में कीचड़ से लोग परेशान

 बोलीं,‌‌‍‌‍‌‌ ( सच्चा सागर) -

हिंदूपुरा मैं सड़क पर भरा  पानी लोगों की परेशानी ग्राम हिंदूपुरा में गांव से डामर सड़क पर पंचायत ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते पर ग्राम पंचायत का सड़क निर्माण हो रहा है सड़क के दोनों अतिक्रमण कटीली झाड़ियां एक कच्ची दीवार बना रखी है इससे घरों से निकलने वाला पानी बीच सड़क पर भरा रहता है ऐसे में लोग गंदे पानी से निकलने में मजबूर है ग्रामीणों ने सड़क से अतिक्रमण को हटाने की मांग की है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने