टोडारायसिंह : क्यों कृषि उपनिदेशक ने किया लाईसेन्स निलम्बित

 कृषि उपनिदेशक ने यूरिया वितरण में अनियमितता पाये जाने पर किया लाईसेन्स निलम्बित

कृषि उपनिदेशक ने किया टोडारायसिंह,देवली व मालपुरा क्षेत्र का दौरा

एक दर्जन से अधिक दुकानों का किया सघन निरीक्षण,

अनियमितता बरतने पर तीन दुकानदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

अब कृषि विभाग के कार्मिको की मौजूदगी में ही बंटेगा यूरिया

https://www.instagram.com/dainik_sachcha_sagar/



    (सच्चा सागर)  टोडारासिंह उपखण्ड क्षेत्र के गांव भासू में स्थित कृषि आदान के प्रतिष्ठान मैसर्स सुवालका एण्ड कम्पनी पर कृषि उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार खण्डेलवाल एवं कृषि अधिकारी कजोड मल गुर्जर दुकान पर पहुंचे जहां पर किसानों को युरिया वितरण किया जा रहा था,मौके पर मौजूद किसानों के दर्ज बयान के आधार पर दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य वसूलने पर उपनिदेशक ने मौके पर ही लाईसेन्स निलम्बित कर दिया।  

  कृषि उपनिदेशक खण्डेलवाल ने बताया कि मैसर्स सुवालका एण्ड कम्पनी प्रतिष्ठान पर यूरिया वितरण में अनियमितता करने एवं अधिक मूल्य वसूलने,पॉश मशीन एवं स्टॉक पर मौजूद उर्वरक में विभिन्नता मिलने,यूरिया के स्टाॅक को स्टाॅक रजिस्टर में इन्द्राज किये बिना ही यूरिया वितरण करने, स्टाॅक को बिना कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित  कराये यूरिया वितरण करने पर उपनिदेशक ने उर्वरक नियन्त्रण 1985 में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए कृषि निदेशक ने  लाइसेन्स  तत्काल प्रभाव से निलम्बन किया।

कृषि अधिकारी एवं फर्टीलाइजर इन्सपेक्टर कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि उपनिदेशक खण्डेलवाल ने बालाजी कृषि सेवा केन्द्र दाबडदुम्बा,श्रीरामखाद बीज भण्डार रामथला ,शुभम ट्रेडर्स नासिरदा के प्रतिष्ठान का सघन निरीक्षण एवं गौदाम का निरीक्षण करने पर अनियमितता पाये जाने पर कृषि उपनिदेशक ने कारण बताओं नोटिस जारी का 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है ।

           उपनिदेशक खण्डेलवाल ने बताया कि यूरिया वितरण में  अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी एवं कृषि विभाग के कार्मिको की मौजूदगी में ही यूरिया का वितरण होगा एवं आवश्यकता होने पर पुलिस जाप्ते के साथ उर्वरक वितरण का कार्य कराया जायेगा।

उपनिदेशक खण्डेलवाल ने बताया कि  जिले में यूरिया उर्वरक नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है और कृषकों को वितरण किया जा रहा है, आगामी दिनो में भी यूरिया जिले में उपलब्ध होगा।अतः कृषक आवश्यकता के अनुरूप यूरिया क्रय करें।                    

                       उपनिदेशक ने सभी कृषि विभाग के कार्मिकों को पाबन्द किया है कि वे अपनी उपस्थिति में सभी कृषकों को नियमानुसार समान मात्रा में अधिक  कृषको को यूरिया का वितरण कराने के निर्देश दिये है। कृषि उपनिदेशक ने देवली,टोडारायसिंह व मालपुरा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक दुकानो का निरीक्षण किया



1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने