ट्रक ने युवक को कुचला
लाखेरी बूंदी में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया है युवक
कमलेश कुमार योगी ने मौके पर दम तोड़ा दिया , आसपास के गुस्साए लोगों ने लालसोट मेगा हाईवे किया जाम जाम कर दिया, सूचना के बाद मौके पर लाखेरी पुलिस व एसडीएम पहुंचे, प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखेरी स्टेशन रोड की घटना घटना बताई जा रही है प्रशासन लोगों के साथ बातचीत कर रास्ता खुलवाने का प्रयास कर रहा है
Tags
rajasthan breaking