बाड़मेर कोरोना की दस्तक 16022 पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी पुष्टि
बदलते मौसम के साथ ही लोग भी लगातार लापरवाह हो रहे हैं जिसके चलते करो ना एक बार फिर पैर पसार रहा है इसके साथ ही मरुधरा धरती कोरोना के प्रकोप से फिर कांपने लगी है बाड़मेर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसको लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है वही बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए, RTPCR के सैंपल बढ़ाए गए हैं, वही सभी स्कूलों में भी ILI लक्षण वाले बच्चों के सैंपल ले जा रहे हैं, CMHO ने आमजन से की सावधानी बरतने की अपील, बाड़मेर जिले में अब तक 16022 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है
Tags
rajasthan breaking