1190 पट्टे वितरित : देखे कहाँ

 दूनी कैंप में रिकॉर्ड 1190 पट्टे वितरित





देवली ( सच्चा सागर) प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को दूनी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।


उपखंड अधिकारी देवली भारत भूषण गोयल के अनुसार अभियान में पंचायतराज विभाग की ओर से अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड 1190 पट्टे वितरित किए गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 580 जमाबंदी की नकल, 547 नाम शुद्धि, 624 नामांतरण, 13 मौके पर संचालित रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन, 38 खातेदारों का मौके पर विभाजन कर 96 कृषकों को राहत दी गई। शिविर में पंचायत समिति विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, बीसीएमएचओ डॉ. पी. सी. तुनगारिया, दूनी सरपंच रामअवतार बलाई। सहित लोग उपस्थित थे। शिविर में दूनी निवासी ओम कंवर पुत्री मूलसिंह का नाम 45 वर्षों बाद शुद्ध हुआ। इसे लेकर परिवादी ओम कंवर ने कैंप में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें बताया कि 45 वर्ष पूर्व विरासत नामांकन दर्ज कराते समय उसका नाम ओम कवर पुत्री मूलसिंह के स्थान पर प्रेमा पुत्री मूलसिंह दर्ज कर दिया गया। जिससे उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था।उपखंड अधिकारी ने पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार की रिपोर्ट लेकर मौके पर ही परिवादी दिया का नाम शुद्ध किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने