हंगामेदार रहा पांसरोटियां प्रशासन गांव संग कैम्प आमजन फिर दिखा परेशान जिम्मेदार साधे चुप्पी*

 *पांसरोटियां प्रशासन संग गांव अभियान सम्पन्न*

*

पीपलु 


 (सच्चा सागर) 

                 क्षेत्र के गांव पांसरोटियां मे प्रशासन गांव संग कार्यक्रम अभियान सम्पन हुआ हालांकि आमजन को राहत कम मिली आपसी खींचतान की वजह से आमजन सरपंच ग्राम सेवक को कोसते दिखे एक मेम्बर ने तो सरपंच को कैम्प पर असन्तुष्टी  भी जाहिर कर दी कैम्प मे विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे  कैम्प मे  आऐ विकास अधिकारी सविता राठौड ने विभाग से सम्बंधित जानकारी लोगो को दी तहसीलदार नारायण राम दैया ने बताया की आज भाई भाई की जमीन दबाने आम रास्ता बन्द करने मे लगा हुआ  हमे एक दुसरे के लिए बाधक नही सहयोगी बनने की आवश्यकता है  पांसरोटियां पंचायत की सबसे बडी समस्या आबादी का काम फाइलो मे सिमटा नजर आया 

*मिसाल*

          क्षेत्र के हर कैम्प मे एसडीएम रवि वर्मा की सक्रियता एवं आमजन के साथ मिलनसार व्यवहार दिखाई दे रहा है पांसरोटियां मे  रवि वर्मा की कार्यप्रणाली एवं  मेलजोल पूर्ण व्यवहार देखे को मिला एसडीएम सहाब ने  गांवो के लोगो को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने  की बात करते नजर आऐ तो कही लोगो के लिखित कार्य खुद एसडीएम रवि वर्मा करते नजर आऐ

*एसडीएम तहसीलदार ने किया आबादी फाइल वाली जगह का मौका मुआयना*     

                      पत्रकार ओमप्रकाश चन्देल के आग्रह पर एसडीएम रवि वर्मा तहसीलदार नारायण राम नायब तहसीलदार राम मीणा ने आबादी फाइल वाली जगह का व्यक्तिगत निरीक्षण भी किया इस दौरान लोगो ने पट्टे जारी करवाने एवं सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया 

  

 *यह आए प्रकरण*

                कैम्प मे 378 नामान्तकरण शुद्धिकरण के 190   खाता विभाजन के 30 रास्ते प्रकरण के 9 गैर खातेदार के 9 सरकारी भुमि से अतिक्रमण हटाने के 48 प्रकरण  सीमाज्ञान के  56 प्रस्ताव 6

जाति प्रमाण पत्र 48 मुल निवास के 25  रोडवेज पास 21 मृदा स्वास्थ्य कार्ड 20 प्रकरण प्राप्त हुए 

*यह रहै मौजूद*

                 कैम्प मे एसडीएम रवि वर्मा तहसीलदार नारायण राम दैया नायब तहसीलदार राम मीणा  विकास अधिकारी सविता राठौड जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर  सरपंच शंकर लाल राजेश रामलाल अशोक राव पीईईओ धर्मराज चौपदार बीएलओ लालाराम खटीक नवदीप चौधरी बगडी  महेश विजय आदि मौजुद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने