कोई टाइटल नहीं

कचौलिया  पंचायत  में  पेयजल  आपूर्ति  में  होगा सुधार, बनेगी नई टंकियां, घर-घर पहुंचेगा पानी

मालपुरा  । उपखंड के कचोलिया पंचायत में आने वाले दिनों में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा,पंचायत के गावो के प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन किया जाएगा और ग्रामीणों को घर बैठे मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा। पंचायत के कचोलिया, सांस, दडावट मे पेयजल हेतु पानी की टंकी निर्माण के स्थानों का आज आईसीआर अवलोकन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह ने बताया की पंचायत में पांच गांव हैं,जिनमे तीन गांवो में पानी की टंकियां बनेगी तथा बाकी दो गांव सोटवाडा व अमरपुरा में इन टंकियों के द्वारा पेयजल आपूर्ति होगी, अवलोकन करने के दौरान जलदाय अभियंता मालपुरा कोमल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह राठौड़, कल्याण चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने