कोई टाइटल नहीं

आज शुक्रवार को 10 केंद्रो पर कोविशिल्ड तो 10 पर ही लगेगी कोवेक्सीन

मालपुरा। डॉ संजीव चौधरी व डॉ नासिर ने बताया कि आज सीएचसी मालपुरा, डिग्गी, टोरडी, लावा, लाम्बा, सोडा, नगर, कलमण्डा, पचेवर, चांदसेन में कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी वही पुराना अस्पताल मालपुरा, सीएचसी डिग्गी, टोरडी, धोली, लाम्बा, सोडा, आवड़ा, डूंगरिकला, पचेवर, कडीला में कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने