कोई टाइटल नहीं

इस  बार  भी  विशाल भजन  संध्या का नहीं होगा आयोजन

मालपुरा। श्री भेरुजी मित्र मंडल द्वारा प्रति वर्ष नवरात्रा में जयपुर रोड मालपुरा स्थित श्री नाके वाली भेरुजी महाराज के आयोजित होने वाले विशाल भजन संध्या का आयोजन इस बार भी नहीं होगा । कोविड-19 की एडवाइजर को देखते हुए नहीं किया जाएगा भजन संध्या का आयोजन । विशाल भजन संध्या भेरुजी मित्र मंडल अध्यक्ष युवा वार्ड पंच कमल सैनी ने दी जानकारी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने