पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 60 हजार एवं चोरी के रुपयों से खरीद मोबाईल किया बरामद
लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने बीते दिनों उनियारा खुर्द मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरों से 60 हजार रुपए व चोरी के रुपयों से खरीदा मोबाईल बरामद किया । थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि कल घटना स्थल का मुल्जिमान से निशादेही कराया एवं मुल्जिमान के डेरे ग्राम जूनिया पैट्रोल पम्प के पीछे एवं देवगांव व गोलियाडा स्थित डेरो को खंगाला व फर्दन- फर्दन 60,000 रु नकदी व टोडारायसिंह से चोरी के रुपयों से खरीदा मोबाईल बरामद कर मोबाईल विक्रेता से पूछताछ करने पर उक्त घटना के आलावा झाड़ली, सावरिया, थांवला, बीजवाड़, दाबडदूबा, के मंदिरों में दान पेटी तोड़ कर नगदी चोरी करने की वारदाते कबूल की है।