बदहाल सड़क मार्ग से होता है टोरडी गांव में आने वालों का स्वागत
मालपुरा। कहते हैं किसी कस्बे या गांव के विकास की प्रगति को देखना हो तो वहां की सड़कों को देखकर सहज अंदाजा लग जाता है। कस्बे में आने वाला हर शख्स टोरडी बस स्टैंड से टोरडी गांव तक मात्र 2 किलोमीटर सड़क मार्ग के हालात को देखकर अंदाजा लगा सकता है कि कस्बे का विकास कितना हुआ है। ऐसा नहीं है कि इस मार्ग पर बहुत ज्यादा आवागमन नहीं होता है, कई ग्राम पंचायतों गांव ढाणियों से जुड़ा यह व्यस्त मार्गो में से एक मार्ग है। लेकिन जनप्रतिनिधियों की लगातार अनदेखी के चलते मात्र इस 2 किलोमीटर सड़क मार्ग के हालात बदतर बने हुए है। गहरे गड्ढे, बरसात में कीचड़ से तो गर्मी में धूल के गुब्बार से परेशान रहता है राहगीर व आमजन,