कोई टाइटल नहीं

10 अक्टूबर को देव धाम काला काकरा टोरडी पर होगी वीर गुर्जर समाज सुधार समिति की बैठक

मालपुरा। अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार कमेटी टोरडी की बैठक 10 अक्टूबर रविवार को देव धाम काला काकरा बांध टोरडी पर समितिअध्यक्ष रामलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमें समाज सुधार पर विशेष चर्चा के साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं व पंचायत राज जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने