नवरात्र स्थापना के साथ ही शुरू हुआ पूजा अर्चना का दौर, ऊँणा माता के दरबार मे लगा श्रद्धालुओं का तांता
मालपुरा। गुरूवार को नवरात्र स्थापना के साथ ही शहर सहित आस-पास के गांवों व शक्ति पीठो व मन्दिरों में पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ, टोरडी गांव से 2 किलोमीटर दूर मोहनगिरी पावन पर्वत की तलहटी में स्थित ऊँणा माता के दरबार मे गुरूवार को जहा अल सुबह से ही पैदल यात्रियों व श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ जो देर शाम तक भी जारी रहा, जहा श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर मन्नते मांगी, नवरात्र स्थापना के इस अवसर पर माता रानी भव्य झांकी सजाई गई,