कोई टाइटल नहीं

 गांजा   सप्लाई   का   मुख्य  आरोपी  पहुचा  जेल

मालपुरा। डिग्गी थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा रोड पर गत 1 अक्टूबर को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को बीते दिनों न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के बाद गुरुवार को मामले में 3 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे गांजा सप्लाई करने के मुख्य अभियुक्त को गुरुवार को मालपुरा पुलिस ने टोंक कैंप कोर्ट में पेश किया जहां अभियुक्त भागचंद पुत्र शिवराज लोहार निवासी धनोप माताजी थाना फुलिया कला भीलवाड़ा को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने