कोई टाइटल नहीं

                पचवेर ग्राम पंचायत का है मामला

सरपंच से लेकर पेयजल कर्मचारियों को करवाया जा  चुका  है  अवगत  फिर  भी  पेयजल  संकट है बरकरार

पचेवर। सबसे बड़ी पंचायत में आज भी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।एक डेढ़ महीने से बीसलपुर का पानी  टंकी में पानी नहीं आ रहा है रही बात हैंडपंप की जो पिछले 1 साल से खराब हुआ पड़ा है। ऐसा ही एक नजारा पचेवर पंचायत में स्थित लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित वार्ड नंबर 13 भाटियों की ढाणी का है जहां वार्डवासी पेयजल समस्या का सामना कर रहे है। वार्ड पंच प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद देशवाली ने अब तक पंचायत को कई बार इस समस्या के बारे में बताया लेकिन समस्या जस की तस है। जिसके चलते ग्रामीणो में भी गहरा रोष व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने