कोई टाइटल नहीं

रोटरी  क्लब  मालपुरा ग्रीन द्वारा नि:शुल्क  मधुमेह जांच शिविर संपन्न

मालपुरा। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया जिसका शुभारंभ विकास अधिकारी रोटे. सतपाल , प्रधान सकराम चोपड़ा , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी, सहायक अभियंता महेंद्र जैन, कमल जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। क्लब अध्यक्ष रोटे. जय नारायण जाट के अनुसार रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मधुमेह पराजय अभियान 2021 के अंर्तगत एक देश एक दिन एक मिलियन जांच के तहत आयोजित शिविर में मधुमेह की जांच कर लाखों लोगों को एक साथ लाभान्वित किया गया। शिविर संयोजक सीताराम वैष्णव ने बताया की शिविर में क्लब की और से 253 लोगो की जांच की गई । शिविर में रोटे. राकेश कुमार जैन, पवन जैन संगम, अरुण काबरा, भागचंद जैन, गणेश शर्मा, विजेंद्र शर्मा , मनोज जैन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने