बीए/ बी. एससी भाग तृतीय की मुख्य परीक्षाएं आज से
म.द.स. विश्वविद्यालय अजमेर की बीए/ बी. एससी. भाग तृतीय की मुख्य परीक्षाऐं 2021 आज बुधवार से प्रारम्भ होने जा रही हैं। केंद्र पर आवंटित विद्यार्थी निर्धारित समय पर उपस्थित होवें । राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अधिकतम जानकारी की सूचना के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट WWW. mdsuexam.org एवं WWW. mdsuexamn.et का निरन्तर अवलोकन करते रहे हैं ।