निवाई (सच्चा सागर ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजवास में पदस्थ शारीरिक शिक्षक देवनारायण गुर्जर को राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन टोंक में सर्वसम्मति से जिला कोषाध्यक्ष पद नियुक्त किया गया है जिले के शिक्षकों क्षेत्र के लोगों मैं शारीरिक शिक्षक देवनारायण गुर्जर को बधाई देकर मुंह मीठा कराया देवनारायण गुर्जर मुलत निवाई उपखंड के खिड़गी गांव के निवासी है ।
