निवाई. शहर में स्थित घास भेरुजी के सोमवार को घास भैरू नवयुवक मंडल के तत्वाधान में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिलीप इसरानी द्वारा घास भैरू की विधिवत पूजा अर्चना करके पोषबड़ा का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पोषबड़े वितरित किए गए। संस्थान के अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि भगवान की आस्था रखने से ही मनोकामनाए पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मंडल अध्यक्ष विनोद बैरवा ने बताया कि पोषबड़ा महोत्सव को लेकर घास भेरू के चोला चढ़ाकर आकर्षित झांकी सजाई गई.
