श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान मे भजन संध्या में दर्जनो श्रदालुओ ने देर रात तक गायक कलाकारो के साथ जमकर लगाए ठुमके





-राजेश सैन



बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय पर तेजाजी के चौक मे गुरूवार रात्रि को श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान मे भजन संध्या आयोजित की गई जिसमे बाबा खाटूश्याम के भजनो पर दर्जनो श्रदालुओ ने देर रात तक गायक कलाकारो के साथ जमकर ठुमके लगाये । इससे पहले रामलीला रंगमंच पर खाटूश्याम का दरबार सजाकर आकर्षक झांकी सजाई गई तत्पश्चात खाटूनरेश की आरती उतारकर दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की गई । कोटा से आए गायक कलाकार ज्ञान भारती ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया इसके बाद तो एक से बढ़कर एक भजन गायक कलाकारो ने पेश कर भजन संध्या मे चार चांद लगा दिए । भजन संध्या मे गायिका टीना भारती कोटा के मंच पर आते ही श्रृदालुओ ने जमकर तांलिया बजाकर उसका स्वागत किया । इसके बाद टीना भारती ने भजन " गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया तूने बाँसुरी बजाई तो धमाल कर दिया " पेश करने के बाद कई महिलाये अपने-अपने स्थानो पर खडी होकर नाचने लगी । इसके बाद कई युवा पीढ़ी भी खाटूश्याम के भजनो पर देर रात तक थिरकते नजर आए । भजन संध्या के दौरान अजमेर के गायक कलाकार विनोद देवडा, राकेश शर्मा निवाई ,महेश निवाई सहित टोंक ,देई, उनियारा ,नगरफोर्ट के कलाकारो द्वारा रातभर एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए गए । भजन संध्या देर रात तक आयोजित की गई । भजन संध्या के दौरान श्याम मित्र मंडल टोंक, निवाई ,उनियारा, देई ,नगरफोर्ट सहित कई श्रृद्धालु उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने