व्याख्याता को सेवानिवृत्ति पर पूरे स्टाॅफ ने जुलूस के साथ सह सम्मान आवास तक पहुंचाया।




लोकेश कुमार गुप्ता


चाकसू (सच्चा साग़र) यह सर्वमान्य है कि अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी एवं समर्पित भाव के साथ- सब का साथ-सबका विश्वास का  पालन किया जाए तो साथियों के अलावा अविभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भी 

सम्मान एवं आदर प्राप्त होता है। यहां राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे व्याख्याता गोपाललाल गोस्वामी को शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने उनकी सेवा अवधि पूर्ण होने पर 

भावभीनी विदाई देते हुए बेण्डबाजै का साथ जुलूस के रुप में मुख्य बाजार होते हुए घर तक पहुंचाया।

जुलूस रवाना होने से पूर्व विद्यालय प्रिंसिपल एवं नोडल प्रभारी रामलाल मीणा ने उपस्थित मीडिया के समक्ष कहा कि गोपाललाल गोस्वामी के कार्य एवं व्यवहार से पूरा विद्यालय परिवार खुश रहा है।एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसने किसी भी और कैसे भी कार्य के लिए अधिकारी को ना नहीं कहा।यही विचार एवं सक्रिय तथा सकारात्मक सहयोग के कारण वे सभी के प्रिय रहे हैं।पूरा स्टाॅफ आज उनको विदा करते हुए दुःख महसूस कर रहा है।स्थानीय होने के नाते इस विद्यालय को उनकी भविष्य में भी सेवाएं एवं सहयोग मिलता रहेगा ,ऐसी अपेक्षा है।इस अवसर पर उनके परिजन भी साथ रहे। सायंकाल पूरे विद्यालय परिवार,परिजनों एवं मित्रों ने गोपाललाल गोस्वामी की तरफ से आयोजित सहभोज कार्यक्रम में भाग लिया एवं सुखमय एवं स्वस्थ जीवन के लिए मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने