लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )नगरपालिका चाकसू के नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश बेरवा व उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर ने नगरपालिका परिसर में एक समारोह के बीच 33 पार्षदों के साथ विधिवत रूप से कार्यभार संभाला ।समारोह के मुख्य अथिति विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व विशिस्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी ओपी सहारण थे ।समारोह में पालिका अध्यक्ष कमलेश बेरवा व उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर , पार्षद अनिता देवी , रामप्यारी , सुरेश सेनी , सोनू , फरहा , शाहिद मोहम्मद , एडवोकेट मोहम्मद रफीक खान , त्रिवेणी श्याम , सन्नी नेनीवल , आसिफ , अमजद खान , आशीष गुप्ता , भेरू चौधरी , बेगम ख़ानम , ममता गुर्जर , विक्की सांवरिया , सलमा खान , जुगल राजावत , किरण साँवरिया , सत्यनारायण शर्मा , शौकीन गुर्जर ,सुनीता बेरवा , विनोद राजोरिया , दयाराम कुंडेरा , ललिता सेनी , मांगीलाल बेरवा , ममता मीना , गंगा देवी , भूरी देवी , राधा देवी , वसीम खान , भवानी लोधा , का भी साफा माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समारोह को सम्बोधित करते बिधायक सोलंकी ने कहा कि पार्टी बाजी चुनाव तक खत्म हो गयी अब बोर्ड बन गया अब विकास की बात होगी हर पार्षद के वार्ड में विकास की गंगा बहेगी किसी के साथ भेदभाव नही होगा । समारोह में आने वाले सभी आगुन्तको का नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष बेरवा ने धन्यवाद दिया वही उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर ने पालिका के लापरवाह कर्मचारियों को सुधर जाने की नसीहत तक दे डाली , समारोह में पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर , एलएल कुमावत , जयकिशन नारोलिया , राजेन्द्र गुर्जर , पूर्व पार्षद पपुल मालावत , इरशाद नीलगर , इरफान खत्री , इशाक देशवाली , मेहराज खान , सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे , वही एक निजी गार्डन में ठेकेदार यूनियन की तरफ से नवनिर्वाचित बोर्ड का सम्मानित किया गया ।
