रूपपुरा मे चोरी की वारदात अज्ञात चोरो ने मैन गेट का ताला तोड़कर चुराई आठ सोलर बैट्री



-राजेश सैन

बनेठा (सच्चा सागर)रूपपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गाँधी सेवा केंद्र मे मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोर मैन चैनल गेट एंव ग्राम विकास अधिकारी कक्ष का ताला तोडकर आठ सोलर बेट्रीयां चोरी कर ले गए । बुधवार सुबह ग्रामीणो की आवाजाही होने के बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे ताले टूटे होने पर चोरी का पता चला । चोरी की सूचना मिलते ही सरपंच बीना देवी पंचायत कार्यालय पहुंची तथा बनेठा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण ने मय जाब्ता घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा सरपंच व आसपास के ग्रामीणो से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई । रूपपुरा सरपंच बीना देवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को जिला प्रमुख सरोज बंसल, सीआर फोरन्ती देवी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियो का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ताला लगाकर घर गये थे कि मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरो ने मैन चैनल गेट सहित ग्राम विकास अधिकारी कक्ष का ताला तोड़कर उसमे रखी लाखो रूपये की लागत की आठ सोलर बैट्री चोरी कर ले गए । बुधवार सुबह ग्रामीणो की आवाजाही होने पर कार्यालय के ताले टूटे मिलने पर सरपंच बीना देवी को सूचना दी गई जिस पर सरपंच बीना देवी, ग्रामीण दिनेश बैरवा सहित कई ग्रामीण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुँचे । इसके बाद बनेठा थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण को चोरी की सूचना दी गई जिस पर बनेठा थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण मय जाब्ता रूपपुरा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुँचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर सरपंच एंव ग्रामीणो से आवश्यक पूछताछ की । बनेठा थाने मे सरपंच बीना देवी एंव ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने