-किसान बचाओ, देश बचाओ अन्नदाता संवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन
बोंली/बागडोली(सच्चा सागर) किसान बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के दूसरे दिन की पहल विधायक महोदया ने ग्राम पंचायत राठौद - नीमोद से की। किसान क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष मुरलीराम गुर्जर के साथ मिलकर ग्राम पंचायत राठौद निमोद के अन्नदाताओं ने विधायक महोदया को पगड़ी पहनाकर एवं हाथ में तलवार थमाकर विधायक महोदय का अभिनव एवं आश्चर्यजनक स्वागत किया। विधायक महोदय से संवाद करने उमड़े जन सैलाब को विधायक महोदय ने बड़े जोश के साथ प्रेरित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को जागरूक किया। एवं राज्य सरकार द्वारा इन बिलो को लागू नहीं होने देने की लड़ाई में सरकार के साथ खड़े होने की लोगो से अपील की। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब एवं हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर तकरीबन 40 दिनों से आंदोलन कर रहे है। केंद्र सरकार यदि काले कानून वापस नहीं लेती है तो हमें भी उनके साथ खड़ा होना है इसके लिए हमें तेयार होना चाहिए। क्योंकि अगर ये कानून लागू हो गए तो देश के सभी किसान बंधुआ मजदूर बनके रह जाएंगे और आपकी कोई सुनने वाला नहीं होगा। किसानों की हालत वापस से आजादी के पहले के समय जैसी हो जाएगी सबको मिलकर इन कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी है। विधायक महोदया राठौद - नीमोद के पश्चात, हथडोली, हिंदुपुरा एवं बड़ागाव सरवर ग्राम पंचायतों में पहूची। वहा भी लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं विधायिका ने अभिभूत जोश से लोगो को सम्बोधित करते हुए पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास का क्षेत्र के लोगों को विश्वाश दिलाते हुए कहा कि में आप लोगो की समस्याओं कि सुनवाई करने आप के बीच हमेशा आती रहूंगी उन्होंने कहा कि में आज आपके सामने एसडीएम बीडीओ, थानाधिकारी, बिजली विभाग एवं सभी विभागों के अधिकारियों को आपके बीच लेकर आयी हू। ताकि आप इन्हे पहचान सके और इनके सामने ही इनकी जो भी शिकायते है वो आप मेरे से खूल के करो। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से लोगो को रूबरू करवाया एवं उनका उनका ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
आज पीपल्दा, जस्टाना, गालद कलां, कोड़याई एवं मामडोली ग्राम पंचायतो में जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन किसानों से वार्तालाप करने पहुचेगी विधायक महोदया।
