चाकसू/मदन कोथुनियां
गत रात्रि को चाकसू के दरगाह मार्केट स्थित वीर हनुमान हेरभ्य श्रीगणेश मंदिर में तीन युवकों के नशे में धुत होकर मन्दिर पुजारी के मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि चाकसू पुलिस के अनुसार मारपीट मामले में देर रात हीं तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर, मन्दिर पुजारी पीड़ित रामधन शर्मा के सिर पर टांके आये है और हाथ फेक्चर हो गया, जिससे रात्रि को चाकसू सेटेलाइट अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। मामले को लेकर आज बजरंग दल एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई व अंकुश लगाने के साथ ही मन्दिर पुजारी पर हुए हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा की कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में बीजेपी नेता एवं नगरपालिका पार्षद विनोद राजोरिया सहित बजरंग दल के जिला संयोजक रामराज शर्मा, प्रखंड संयोजक केशव गौतम, मंत्री बलराम शर्मा, युवानेता मोहित अग्रवाल, आशीष गोस्वामी, कोमल सैनी, गोसेवक संघ के लालराम सैनी, कमलेश, महाराज खान आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।
