रामबिलास लांगङी
निवाई (सच्चा सागर ) पिछले कुछ दिनों से जहां शुष्क सर्दी परेशानी का सबब बनी हुई थी वहीं मौसम ने अब अचानक बारिश से करवट बदली है। क्षेत्र में शनिवार अलसुबह से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी दिन भर जारी रही, जिससे पारा लुढ़क गया है। मौसम में शीत का प्रकोप बढ़ने से लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। दिसंबर शुरू से पुर्व ही शीत का प्रकोप बढ़ गया था। मगर, बारिश न होने के कारण शुष्क सर्दी लोगों को परेशान कर रही थी। शनिवार की देर रात अचानक मौसम में ने करवट बदली और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पूरी रात बारिश जारी रही इससे सोमवार की सुबह कंपकपाती सर्दी के साथ दिन की शुरुआत हुई। सुबह के समय तेज हवाओं के बाद कुछ समय के लिए बारिश थमी रही। मगर, दोपहर बाद फिर से बादलों ने रिमझिम बरसना शुरू कर दिया। जिससे जनजीवन थम सा गया। लगातार वर्षा व ओलावृष्टि से जिले का मौसम पूरी तरह बदल गया।