पारली के अमर शहीद शम्भू सिंह की पुण्यतिथि आज।

पारली के अमर शहीद शम्भू सिंह की पुण्यतिथि आज।      

मालपुरा (सच्चा सागर) 1961 में भारत सरकार के गोवा मुक्ति संग्राम में पुर्तगाली सेना से लोहा लेने वाले व दुश्मन के दाँत खट्टे करते हुये शहीद होने वाले भारतीय नौसेना के जाँबाज सिपाही शम्भू सिंह जी की आज 59 वीं पुण्यतिथि है। पारली नवयुवक मण्डल द्वारा शुक्रवार शहीद के सम्मान में बस स्टेंड स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पण की जायेगी। पारली के राजपूत किसान कल्याण सिंह जी के घर जन्में शम्भू सिंह जी को आसपास के क्षेत्र में उनकी युद्ध में दिखाई वीरता व शहादत के लिये याद किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने