सोडा में डीपी के करंट की चपेट से गोवंश की मौत

सोडा में डीपी के करंट की चपेट से गोवंश की मौत

मालपुरा (सच्चा सागर) सोडा गांव में ओमप्रकाश शर्मा के बाड़े के बिल्कुल पास स्थित डीपी के करंट से ओम प्रकाश शर्मा की एक गाय मौके पर ही मर गई। शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी जानवर इसी डीपी के करंट की चपेट में आने से मौत के घाट उतर चुके है। विधुत विभाग को डीपी के दूर लगाने की शिकायत कई बार किए जाने के बावजूद विभाग ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते गाय मालिक सहित ग्रामीणो में गहरा रोष व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने