ईसरदा मुख्य बांध निर्माण कार्य का जियोलोजिस्ट ने किया निरीक्षण


-राजेश सैन


बनेठा (सच्चा सागर) ईसरदा बांध निर्माण कार्य के दौरान गुरूवार को जयपुर से आई जियोलोजिस्ट टीम ने ब्लाॅक निर्माण का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है । गौरतलब है कि बनेठा के समीप तीन किमी दूर बनास नदी मे ईसरदा काॅपर डेम को मुख्य बांध मे बनाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है । ईसरदा मुख्य बांध निर्माण से जयपुर दौसा एंव सवाई माधोपुर जिले मे पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा । जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 1038 करोड़ रुपए की राशी स्वीकृत कर गत वर्ष से मुख्य बांध निर्माण कार्य चल रहा है । बांध के डूब क्षैत्र मे आने वाले विस्थापितो को मुआवजे के अवार्ड भी जारी किए जा चुके है । ईसरदा मुख्य बांध निर्माण के लिए ब्लाॅक नंबर एक से दस तक का निर्माण किया जा चुका है वही गुरूवार को 11 एंव 12 नंबर ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसका जयपुर से आए जियोलोजिस्ट मनोज सर ने निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए । ज्ञात रहे कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 में ईसरदा बांध का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया था। 2008 में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से ईसरदा कॉपर डेम का निर्माण कराया गया । इसके बाद तीन वर्ष के भीतर ही ईसरदा मुख्य बांध का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित था । वर्ष 2013 में भी तत्कालीन सरकार द्वारा 530 करोड़ रुपए का बजट आबंटन किया गया था लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण मुख्य बांध का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया । अब सरकार द्वारा 1038 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर मुख्य बांध का निर्माण ईसरदा बांध परियोजना विभाग द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है । इन दिनों विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने