मुकदमे में वांछित तीन वाहन मालिक, शांति भंग में दो गिरफ्तार व एक मोटरसाइकिल जप्त


बरोनी(सच्चा सागर)। बरोनी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन में पूर्व से जप्तशुदा वाहन ट्रैक्टरों के मुकदमे में वांछित तीन वाहन मालिकों को व शांति भंग में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है वही एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है। बरौनी थाना अधिकारी कैलाश बिशनोई ने बताया एमएमडीआर एक्ट में पूर्व में दर्ज मुकदमे के वाहन मालिको गोपाल पुत्र सुखपाल जाति मीणा निवासी मोलाईपुरा थाना सदर टोंक, रामप्रसाद पुत्र मिश्रीलाल जाति माली निवासी चिड़ी की बाड़ी थाना सदर टोंक व श्याम सुंदर पुत्र रामनारायण बैरवा निवासी सोयला थाना बरोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला कारागृह में दाखिल करवाया गया । वही गश्त के दौरान राजेंद्र पुत्र रामनिवास मीणा निवासी राहोली पुलिस थाना निवाई सदर व रामअवतार पुत्र देवकरण मीणा निवासी का होली थाना निवाई सदर टोंक को शांति भंग में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया व कागजात के अभाव में मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस को जप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने