कोराना योद्धाओं को दिया प्रशिक्षण करेंगे एरिया को कोराना मुक्त- आई एस ए पी


मित्रपुरा( सच्चा  सागर) सवाई माधोपुर के बोंली तहसील के गांव उदगांव, घाटा नैनवाडी , पट्टया, कुशलपुरा , गोतोड़ एवं दर्जन भर गाँवो के अन्दर कोविड 19 से मुक्ति की मुहिम चलाई जा रही है  आई एस ए पी ओ सी पी एफ परियोजना के परियोजना प्रबंधक एल एस गुर्जर ने बताया की आज सभी गांव के करोना योद्धाओं को आज प्रशिक्षण दिया गया जिसमे पी पी ई किट का प्रयोग ओर उससे बचाऊ के उपाय बताये गये जिसमे 10 योध्दाओ का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया अब ये लगातार गांव मे हैपो क्लोराइड का गांव गांव गाली ढाणी  जाकर दवाई का स्प्रे करेंगे ब्लॉक कोआर्डिनेटर शिवजी लाल ने बताया की डूंगर पिछवाड के दस गांव का चयन किया हुआ है जिसमे गांव के प्रत्येक नागरिको को करोना अवर्नेस मीटिंग के मध्यम से समझाया गया है इनको करोना से बचाने के तरीके समझाए गये हर तीसरे दिन दवाई का स्प्रे करवाया जायेगा ओर इनको सेनिटाइजर ओर मास्क का वितरण भी इस करोना योद्धा के माध्यम से ही करवाया जायेगा ये कार्य आई एस ए पी के ओ सी पी एफ परियोजना के अन्तर्गत  किया जा रहा है जिससे इस एरिया मे आज तक करोना ने दस्तक नही दी है ओर जब तक करोना वैक्सीन नही आ जाती ये क्रम चलता रहेगा इसमे संस्था के सभी सहयोगी किसान वोलियेन्टर के रुप मे सहयोग कर रहे हे जिसमे करोना योद्धा मोहर सिंह पोसवाल , श्योपाल, रूप सिंह गुर्जर , गगन माली , सोनू जागिड, सुरजन गुर्जर, रामजस ओर लोकेश जागिड प्रमुख हे इसका चयन कर प्रशिक्षण दिया गया ये कार्य संस्था द्वारा संचालित बोंली फार्मर प्रोडूसर कम्पनी के कार्यालय मे दिया गया जिसे भी इसी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने