जौधपुरिया मे अवैध बजरी से भरे तीन टैक्ट्रर ट्राली जब्त


वनस्थली न्यूज

क्षेत्र के ग्राम पंचायत जौधपुरिया मे अवैध बजरी से भरे तीन टेक्ट्रर ट्राली को जब्त किया है सदर थाना प्रभारी गंगाराम ताकर ने बताया कि जौधपुरिया मनोहरपुरिया रोड पर स्थित खाल मे पुलिस व एसआईटी  की सयुंक्त कार्यवाही मे अवैध बजरी परिवहन करते बजरी से भरे तीन टैक्ट्रर ट्राली जब्त की है वही पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही खाल मे पीछे से अवैध परिवहन करते पांच सात टैक्ट्रर ट्राली बजरी रास्ते मे ही खाली करके फरार हो गए है वही जब्त तीन टैक्ट्ररो के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाडियो से होते हुए फरार हो गए जब्त टैक्ट्रर चालको के विरूध एमएमडीआर मे मुकदमा दर्ज करके जांच जारी है 


जौधपुरिया से अवैध बजरी परिवहन मे थाने मे जब्त टैक्ट्रर ट्राली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने