नवनिर्वाचित प्रधान रामअवतार लागङी ने किया पदभार ग्रहण

विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा-लांगड़ी


निवाई ( सच्चा सागर) स्थानीय पंचायत समिति में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधान रामोतार लांगड़ी ने पूजा-अर्चना कर समारोह पूर्वक विधिवत् रूप से पदभार ग्रहण किया।


समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि भाजपा का गरीब व किसानों के हितों के लिए हमेशा योगदान रहा है। जिसका परिणाम है कि भाजपा का प्रधान निर्वाचित हुआ है। जो गरीब व किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कई जनहित योजनाएं लागू की है। जिसका प्रत्येक नागरिक को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति की जन्म से मृत्यु तक की योजनाएं लागू की है। जिला प्रभारी नरेश बंसल ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में रहकर विकास करवाए एवं लोगों की भावना पर खरे उतरे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ रखकर जन समस्याओं का निराकरण करे। समारोह में नवनिर्वाचित प्रधान रामोतार लांगडी ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलवाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने जो प्यार व स्नेह देकर भेजा है। उसको क्षैत्र का विकास करके ब्याज सहित चुकता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर प्रत्येक व्यक्ति को लोभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से हटकर क्षैत्र का चहुमुखी विकासकार्य किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को उनकी भावनानुसार सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर रामसहाय वर्मा, उप प्रधान दयाराम चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, भगवान देवनारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह गुर्जर, अरनिया मंडल अध्यक्ष देवराज गुर्जर, पूर्व प्रधान चंद्रकला गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, रतनदीप गुर्जर, शंकरलाल पडियार, राजाराम कसाना, श्योकिशन लांगडी, सीताराम लांगडी, जगदीश लांगडी, परशुराम कुमावत, सुरेश पराणा, कैलाश नटवाड़ा, एडवोकेट हरिराम गुर्जर, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, सहायक एवं अभियंता राजेन्द्र जांगिड़ सहित पंचायत समिति के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने