जिम्मेदारों आंखें खोलो ! बूंद बूंद के लिए मोहताज दलित बस्ती छह माह से बीसलपुर पेयजल की नही हो रही है सप्लाई


दतवास (सच्चा सागर) एक तरफ कांग्रेस  सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने का जश्न मना रही है इधर ग्रामीण 6 माह से बूंद बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं आखिर समस्या सुनाए किसको ? क्योंकि परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है तथा कानों में रुई ठूंस रखी है जो ग्रामीणों की सुनते ही नही ! ना जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं ना जिम्मेदार अधिकारी आखिर ग्रामीण जाए तो कहां ? किसके पास लगाएं अपनी फरियाद ! जो समस्या का समाधान हो जाए ऐसी ही पीड़ा दैनिक  सच्चा सागर के सामने रखे हैं ग्राम पंचायत हिंगोनिया बुजर्ग के जगसरा गांव कि  दलित बस्ती के ग्रामीणों द्वारा यहां  बैरवा ढाणी 6 महीने से बीसलपुर परियोजना के पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है इस लिए बीसलपुर पेयजल परियोजना सिर्फ एक दिखावा साबित हो रही है एक तरफ सरकार नई नई योजनाओं के साथ घर घर कनेक्शन देने की योजना लेकर आ रही है वही दूसरी तरफ विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों के पेयजल संकट खड़ा हो रहा उसके लिए योजना सिर्फ एक दिखावा साबित हो रही है 

पिछले 6 महीने से नलों में पानी नही पहुँच रहा है जबकि विभाग के कर्मचारी ऑफिस नही छोड़ रहे है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को बार बार अगवत करवाने के बाद भी कोई भी कर्मचारी ध्यान नही दिया गया तो विधायक को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से समाधान नहीं किया गया है समस्या जस की तस बनी हुई है  जिसके चलते ग्रामीण दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर हो रहे है अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों की आंखें आंखें खुलती कब है ।


इनका कहना है - बैरवा बस्ती में पेयजल सप्लाई की समस्या की जानकारी मिली थी जिसको लेकर 

बीसलपुर परियोजना फिल्ड सुपरवाइजर को इस संबंध में हमने अवगत करवा दिया था  लेकिन उनके द्वारा ध्यान नही दिया गया, इस संबंध लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की  उच्च अधिकारियों को शिकायत करूंगी


- भूली देवी 

सरपंच हिंगोनिया बुजुर्ग

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने