रवि शर्मा
वार्ड 4 का है मामला
टोरडी (सच्चा सागर) पार्टी प्रत्याशियों
की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। जिला परिषद वार्ड 4 सामान्य महिला सीट पर कांग्रेस ने जहा चमेली पालीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने निशिता ड़ोई को चुनाव मैदान में उतारा है। ग्रामीण मतदाताओ से हुई बातचीत के बाद सामने आया है कि कांग्रेस ने जहा सामान्य सीट पर सामान्य को टिकट देकर सामान्य वर्ग को तवज्जो दिया है वही भाजपा ने सामान्य सीट पर ओबीसी कार्ड खेलकर समान्य वर्ग को दरकिनार कर मायूस करने का कार्य किया है। भाजपा से टिकट को लेकर आस लगाए बैठे सामान्य वर्ग दावेदारों की चेहरे की खुशी गायब हो गई है। भाजपा का जिला परिषद वार्ड 4 में समान्य सीट पर ओबीसी का कार्ड समान्य श्रेणी के मतदाताओं में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
