अवैध बजरी खनन करते एक जेसीबी जप्त
पचेवर थाने की कार्रवाई
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक टोक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा कसने के लिए गठित की गई टीम के द्वारा पचेवर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते हुए एक जेसीबी जप्त करने की कार्रवाई की गई। पचेवर थाना अधिकारी तेजाराम ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर अवैध बजरी परिवहन पर नकेल कसने के लिए गठित की गई टीम के सहयोग से रात्रि गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन करते पाई गई एक जेसीबी को जप्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी चालक मौका पाकर फरार हो गया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
