निवाई में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ




सुरेश फागणा




निवाई( सच्चा सागर) नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार निवाई ब्लॉक मेंभारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। पांच दिवसीय ब्लॉक स्तर पर युवा मंडल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें इसके अंतर्गत   दो- दो युवाओं की 5 टीमों का के द्वारा 50 गांव में जाकर संगठन की वार्षिक कार्य योजना के बारे में जागरूक किया एवं नए युवा मंडलों के निर्माण व पुराने युवा मंडलों की कार्यकारिणी परिवर्तन का कार्य किया जाएगा ब्लॉक एनवाईवी रंग लाल मीणा ने बताया कि निवाई ब्लॉक के 35 ग्राम पंचायतों में नई कार्यकारिणी गठित कर के नए युवा मंडल का निर्माण किया जाएगा इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुभारंभ नवागांव से किया गया की निवाई ब्लॉक के ब्लॉक ऑर्डिनेटर व उनकी टीम 5 दिन में 50 गांवों का दौरा करेगी। लोगों को  कोरोना के प्रति जागरूक करेगी और नवयुवक मंडल विकास संगठन कार्यक्रम के तहत नए मंडलों का सर्जन कर वह पुराने मंडलों का नवीनीकरण करेगी। इस अवसर पर लोगों को मास्क वितरण किए आेर पंपलेट देखकर लोगों को जागरूक किया गया। कचरा पात्र की थैलियां बांटी गई गए दीपावली पर पटाखे नहीं चलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ब्लॉक एन वाई वी रंग लाल मीणा नेहरू युवा मंडल हिंगोनिया के कोषाध्यक्ष मुकलेश मीणा दिलखुश मीणा अशोक स्वामी आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने