-भागचंद शर्मा
पराना (सच्चा सागर) क्षेत्र के सिरस, नटवाडा , पराना ,खेडा , अभयपुरा, देवली बांची ,सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो मे अचानक मौसम के मिजाज के बदलने से किसानों के लिए अमृत रूपी मावठ की बारिश हुई। बारिश से नालियो मुख्य बाजारों में पानी बह निकला। वहीं अचानक मौसम के बदलने से हुई बारिश से किसानों को फसलों मे सरसो, चना ,पापडा की फसलो को जीवनदान मिल गया।बारिश के होने से निराश किसानों के चेहरे खिले हुए उठे।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बारिश नहीं होने से किसानो के चेहरे मुरझाए हुए थे ।लेकिन मावठ से रबी की फसलों को जीवन मिल गया है ।बारिश होने से किसानों की फसलों को अर्मत मिल गया। वहीं चने,सरसों पापडा की फसलों में किसानों को अच्छा लाभ होने की संभावनाएं बन गई है।साथ में फसलों में चल रहे रोगों से भी किसानों को कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा तथा चने, पापडा की फसलों को पानी पिलाने से मुक्ति मिल गई।
