भागचंद शर्मा
पराना (सच्चा सागर) क्षेत्र मे गोर्वधन की पुजा बडे धुमधाम से की किसानो ने बैलो को टेक्ट्ररो को सजा -धजा कर पण्डित को बुला कर पुजन कराया वही महिलाओ ने सज धज कर आभुषण पहन कर पण्डित के सानिध्य मे विधिविधान के साथ मंत्रोउच्चारण से गोर्वधन की पुजा की मंगल गीत गाए तथा गौ पुजन किया । वही पटाखो पर बैन होने के बावजुद भी युवाओ ने गए साल के बचे पटाखो से आतिशबाजी की घर घर के बाहर चारो ओर दीपक जलाए गए रंग बिरंगी लाईटो से सजावट की गई घरो के बाहर रंगोली बनाई गई मंदिरो मे अन्नकुट का भोग लगाकर श्रद्वालुओ मे प्रसाद बांटा गया ।वही गुर्जर समाज ने अपने पुर्वजो की याद मे छांठ भरी उनका तर्पण किया उनको भोग लगाया।
क्षेत्र मे गोर्वधन की पुजा करती महिलांए
पण्डित से टेक्ट्ररो का पुजन कराते किसान
अपने पुर्वजो की छांठ भरता गुर्जर समाज

