रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन मंच टोंक के जिला अध्यक्ष पद पर कलमंडा सरपंच राजेश कुमार चन्देल की नियुक्ति की गई है। कोर कमेटी के अध्यक्ष छाजूलाल नावरिया की सहमति से मंच के जिलाध्यक्ष पद पर चन्देल को नियुक्त किए जाने के बाद राष्ट्रीय संगठन मंच ने चन्देल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर इष्ट मित्रो व परिजनों ने चन्देल को बधाई देते हुए निरन्तर प्रगति करते रहने की शुभकामनाए दी ।
